औरंगाबाद :मदनपुर थाना के एसआई व गृह रक्षक के सेवा निवृत होने पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में पदस्थ पुलिस अवर निरीक्षक राणा राधा रमन प्रताप सिंह व गृह रक्षक रामाश्रय सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर के सभा कक्ष भवन में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला,शाल व उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।इस दौरान पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र ने कहा कि, पदस्थापना व सेवा निवृत होना हर विभाग की प्रक्रिया है जिससे हर कर्मी को गुजरना पड़ता है।उसी अनुरूप राणा बाबू एवं रामाश्रय सिंह ने अपने अपने पदों पर रहते हुए पुरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया।उनके साथ बिताये हुए पल हमेशा दिलों मे जिवंत रहेगी।अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों को उनके जीवनशैली से प्रेरणा लेकर हमे अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,विदाई का पल बेहद ही भावुक होता है लेकिन,नौकरी मे सेवा निवृत विभाग की प्रक्रिया है।राणा राधा प्रताप सिंह एवं गृह रक्षक रामाश्रय सिंह का योगदान हम सबों के लिए प्रेरणा का श्रोत है।जो भी उन्हे जिम्मेवारी दी गयी उन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पुरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी की।एक बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया और पुलिस – पब्लिक के बिच बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हम सब एक परिवारिक वातावरण मे रहकर एक दूसरे के सुख दुःख मे सम्मिलित हुए।
अपने 33 साल के कैरियर मे अनुभव को साझा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि,नौकरी करने वालों का कोई स्थायी जगह नही होता है।लेकिन,वे जितने दिन के लिए जहाँ भी सेवा दी वहीं वो अपना घर और वहां के कर्मी को अपना परिवार माना।हमने एक बेहतर पुलिसिंग के साथ आम लोगों से सबंध स्थापित करने की कोशिश की।कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नही किया।विदाई समारोह के दौरान सभी आँखे नम हो गयी।इस दौरान थाना के एसआई गोपाल जी मिश्र,कन्हाई सिंह,दिलीप कुमार सिंह,श्रीकांत पाण्डेय,एएसआई रामचंद्र पासवान,फारुख अंसारी,कर्मी संतु पासवान,मंटू सिंह,प्रमोद सिंह,दिनेश पासवान,दिलीप कुमार गुप्ता आदि सहित पुलिस के जवान व अन्य लोग उपस्थित थे।