बिहार :2025 में भाजपा बनायेगी अकेली सरकार-साबिर अली

0
Screenshot_20220817-162639_WhatsApp

NDA के टूट के बाद अब बीजेपी के सभी नेता के निशाने पर नितीश कुमार आ गए है । कल तक जोभी बीजेपी के नेता नीतीश की सराहना करते नहीं थक रहे थे वे आज से नीतीश को कोषणा शुरू कर दिए है । इसी बीच मोतिहारीं पहुचे बीजेपी नेता साबिर अली ने नितीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाला ।

भाजपा नेता साबिर अली

साबिर अली ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ जनता को धोखा दिया है । ये बिहार के साथ भी धोखा है और देश के साथ भी धोखा है ।साबिर अली ने कहा कि नीतीश कुमार जिस महत्वाकांक्षा के चलते NDA से अलग हुए है ये महत्वकांक्षा आज की नहीं बल्कि 2013 से ही है ।लेकिन जबतक इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तबतक इस देश में प्रधानमंत्री का कोई वैकेंसी आने वाला नहीं है । और ये नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूल है ।
नीतीश कुमार के बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर बीजेपी नेता साबिर अली ने कहा कि जब दोस्त बदलेंगे तो बहाना तो चाहिए ही न वही काम नितीश कुमार कर रहे हैं । हलाकि उनको अपने खुद के वक्तव्य का पालन करना चाहिए था । क्योंकि उन्हीने सदन के अंदर कहा था कि वो मिट जाएंगे पर सात जन्म बाद भी राजद के साथ नही जाएंगे । लेकिन वे खुद अपने बयानों को भूल गए ।
हलाकि साबिर अली ने कहा कि जो होता है वो अच्छा ही होता है । क्योंकि आगामी 2025 में बीजेपी अकेले बिहार में सरकार बनाएगी और फूल माइंडेड मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed