औरंगाबाद :चयनित स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का ग्रामीणों ने किया मांग,कहा -रामनगर में जमीन रहते उज्जैनी में भवन निर्माण करना नियम के विरुद्ध
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के रामनगर पंचायत सरकार भवन का निर्माण चयनित स्थल पर न करके मुख्यालय ग्राम पंचायत रामनगर में चयनित करने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,प्रेम शंकर पाठक,सुनील बैठा,बिंदेश्वर सिंह, औरंगजेब खान,राजेंद्र पासवान,राजाराम चौधरी,सरिता कुमारी, सरयू राम,शोभा देवी ने डीएम,डीडीसी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया की रामनगर पंचायत में चयनित पंचायत सरकार भवन का निर्माण रामनगर में न करके उज्जैनी गांव में किया जा रहा है जो कि गलत है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु आमसभा का आयोजन किया गया था तथा आम सभा के माध्यम से ही रामनगर गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए सीओ के द्वारा जमीन चयनित किया गया था। जिसका खाता नंबर 142 प्लॉट नंबर 802 तथा रकबा 60 डिसमिल है।पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु रामनगर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। लेकिन राजनीतिक दबाव में सीओ के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण हेतु ग्राम उज्जैनी चयनित कर जिला मुख्यालय को भेजा गया जो पंचायती राज सरकार के नियम के विरुद्ध है।
ग्रामीणों ने डीएम,डीडीसी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण चयनित स्थल रामनगर में ही कराने का मांग किया है। इस संबंध में पूछने पर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि 3 माह पूर्व ही उज्जैनी गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन करके जिला मुख्यालय को भेजा गया है। रामनगर गांव के ग्रामीणों के द्वारा तत्काल स्थल का चयन करके मेरे पास दिया गया है जिस पर विचार किया जा रहा है। मेरा भी प्रयास है कि रामनगर पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो।