औरंगाबाद :विशेष पूजा अर्चना के साथ सोखा बाबा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहर के प्राचीन मंदिरो में शामिल नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार अवस्थित सोखा बाबा मंदिर में सोखा बाबा गजना विकास मंच के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर सोखा बाबा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व नगरअध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह,समिति अध्यक्ष नागेश्वर पाण्डेय,सचिव उमेश कुमार सिंह,विनय सिंह,रामानुज पाण्डेय,शंकर प्रसाद,अनिल सिंह,अशोक पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ववलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव समिति के सचिव उमेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते उपस्थित लोगों ने सोखा बाबा की महिमा पर बात कहि। इस मंदिर की मान्यता ऐसी है कि यहां दर्शन-पूजन करने से विषैले जीव-जंतुओं के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यदि किसी को विषैला जीव-जंतु काट दे तो यदि वे जीवित अवस्था में मंदिर परिसर पहुंचकर बाबा के जयकारे लगाने पर वह स्वत: ठीक हो जाता है। यहां से हंसते-खेलते पीड़ित लोग वापस लौटते हैं। इसी मान्यता को मानते हुए लोग यहां दर्शन-पूजन के बाद मंदिर परिसर से मिट्टी खोदकर अपने घर में ले जाते हैं और उसका पूरा घर में छिड़काव करते हैं। लोगों का मानना है कि घर में मिट्टी के छिड़काव से सांप जैसा विषैला वस्तु घर में नहीं प्रवेश करते हैं। धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।

ऐसा माना जाता है की मनोकामना पूरक सोखा बाबा माधो दास के दरबार मे सच्चे मन से कामना लेकर जो भी श्रद्धालु आते हैं उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। वही महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर तथा स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते महोत्सव समिति के सचिव ने बताया कि जिस प्रकार गजना महोत्सव को राजकीय कैलेंडर मे शामिल किया गया है उसी प्रकार सोखा बाबा महोत्सव को भी राजकीय कैलेंडर मे शामिल कराने के लिए समिति लगातार प्रयत्नशील है। महोत्सव का निबंधन भी 2018 मे कराया जा चुका है।सचिव ने बताया कि सोखा बाबा की महिमा को प्रचारित और प्रसारित करने को लेकर ही विगत कई वर्षो से प्रति वर्ष 25 दिसंबर को सोखा बाबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *