औरंगाबाद अन्तर्गत सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में बैठक ,सभी विधान सभा क्षेत्रों के आवश्यकतावाले विद्यालयों में उक्त राशि का प्रयोग कर मरम्मति आदि का कार्य कराने का हुआ निर्णय

0

मगध एक्सप्रेस :-शिक्षा विभाग, औरंगाबाद अन्तर्गत सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में 03:00 बजे अपराह्न में समाहरणालय स्थित कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गई।बैठक में श्री आनन्द शंकर सिंह, माननीय सदस्य विधान सभा, निर्वाचन क्षेत्र, औरंगाबाद, श्री दिलीप कुमार सिंह, माननीय सदस्य विधान परिषद्, औरंगाबाद, माननीय सदस्य, विधान सभा क्षेत्र, ओबरा एवं गोह के प्रतिनिधि, श्री जीवन कुमार, माननीय सदस्य, विधान परिषद् के प्रतिनिधि, श्री संग्राम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रीमती गार्गी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, औरंगाबाद, श्री दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, औरंगाबाद, श्री भोला कुमार कर्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मा०शि०, औरंगाबाद, श्री कृष्णनंदन सिंह, उप प्रबंधक, तकनीकी एवं सभी सहायक एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, पटना के निदेशानुसार सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना के स द्वारा सुदृढ़ीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि की माध्यम से योजनाओं की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। सभी माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के विद्यालयों में आवश्यकतानुसार आधारभुत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु प्राप्त सूची के अनुसार उपलब्ध राशि से मरम्मति आदि का कार्य करने का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत किया गया।

विधायक श्री आनन्द शंकर सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि टाउन इंटर कॉलेज, औरंगाबाद में 1 करोड़ से उपर की राशि खाते में पड़ी हुई जबकि वर्गकक्ष का अभाव है। आवश्यकतानुसार विद्यालय में निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव रखा गया। डी०पी०ओ०, सम्रग शिक्षा के द्वारा अवगत कराया गया कि माध्यमिक विद्यालयों में मरम्मति आदि हेतु कुल 2.27 करोड एवं प्रारंभिक विद्यालयों में मरम्मति आदि हेतु कुल 2.0 करोड़ रूपये की राशि तत्काल विभाग द्वारा स्वीकृत है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों के आवश्यकतावाले विद्यालयों में उक्त राशि का प्रयोग कर मरम्मति आदि का कार्य कराया जाय। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे उच्च / उच्चतर विद्यालय जिनमें 15 लाख से अधिक की राशि पडी हुई है एवं उन विद्यालयों में आधारभूत संरचना का अभाव है अथवा उनके पोषक क्षेत्र में अवस्थित प्रारंभिक विद्यालयों में आधारभंत संरचना अथवा मरम्मति आदि के लिए यदि पैसो की आवश्यकता है, तो संबंधित अभियंता से जांच कराकर नियमानुसार राशि का उपयोग सुनिश्चित किया जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *