औरंगाबाद :मानवाधिकार दिवस पर किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शहर के किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में बालिकाओं के अधिकार एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्य कुशलता के प्रति जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्रीमती स्नेहलता जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह, विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप प्रमुख मुकेश कुमार, सहायक चंदन कुमार ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा उपस्थित बालिकाओं को आज के दौर में रोजगार परक पढ़ाई, खेल, विज्ञान,टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र में महिलाओं के भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उन्हें यह बताया गया कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में मुकम्मल स्थान बना रही है, बस जरूरत है अपने सपनों को साकार करने हेतु कठिन परिश्रम लग्न के साथ आगे बढ़ाने की। साथ साथ वक्ताओं के द्वारा बालिकाओं को प्रारंभिक स्तर से लेकर जीवन के विभिन्न चरणों पर उनके अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया गया एवं जागरूक किया गया।