औरंगाबाद:संविधान दिवस पर एमआरएम हेल्थ केयर ने बादम गाँव मे लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
संजीव कुमार –
Magadh Express:-संविधान दिवस पर एमआरएम हेल्थ केयर के द्वारा डॉक्टर जन्मेजय कुमार के नेतृत्व मे मदनपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा गाँव बादम मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान सैकड़ों महिला एवं पुरुष को खून जाँच,बुखार,बीपी सहित कई प्रकार के जाँच कर उचित सलाह एवं सम्बन्धित दवाइयों का वितरण किया गया।
इस दौरान एमआरएम हेल्थ पॉइंट के निदेशक डॉक्टर जन्मेजय कुमार ने बताया कि,विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की रचना मे बाबा भीमराव अम्बेडकर का महान योगदान है।उनके अथक प्रयास से भारतीय संविधान का निर्माण हुआ है।वे हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा मे विश्वास करते थे।उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर ही जगत का कल्याण सम्भव है।इस दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एससी /एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार भुइयाँ, महेश सिंह भोक्ता, संजय कुमार,मुन्ना कुमार,डॉ.श्यामलाल दास आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।