औरंगाबाद :तेजपुरा लख के पास ग्रामीण विकास मंत्री का स्काउट वाहन पलटा,5 घायल,बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर

0
breking news

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के बारुण दाउदनगर नहर रोड में आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्काउट गाड़ी पलटने की सूचना मिली है ।इस घटना में कई पुलिसकर्मियों की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। आज जिला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आज सुबह 11:15 बजे ग्रामीण विकास मंत्री जी का एस्कॉर्ट वाहन दाउदनगर बारुण नहर रोड पर तेजपुरा लख के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


इस सूमो वाहन में ड्राइवर एवं 4 जवान सहित 5 लोग सवार थे। CO दाउदनगर liasion officer थे। CO द्वारा तुरंत सभी घायल को अनुमण्डल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज करके आगे के इलाज के लिए सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु एम्बुलेंस से पटना भेज दिया गया है। सभी पुलिस कर्मी नालंदा जिला बल के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed