औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पीएमईजीपी एवं पीएमएफई योजना की समीक्षा बैठक,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंकरण उद्यम योजना की समीक्षा बैठक

0

मगध एक्सप्रेस :-समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसकरण उद्यम योजना (पीएमएपाई) की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में किया गया।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत जिले के कुल निधर्धारित बजट 342 के आलोक में कुल 236 को स्वीकृत की गयी है। जिला पदाधिकारी महोदय ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा स्वीकृत की गई संख्या पर संतोष व्यक्त किया। किन्तु एक्सेस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया , सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एमडीएफसी बैंक द्वारा स्वीकृत की गई संख्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। साथ ही शून्य संख्या वाली बैंक एक्सीस बैंक, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई बैंकों को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा पत्र निर्गत कर जल्द से जल्द लक्ष्य निर्धारित करने निर्देश दिया गया।

पीएमएफई योजना का समीक्षा में दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि इस योजना में कुल निर्धारित लक्ष्य 222 के आलोक में अभी तक केवल 113 आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं। उन्होने बताया कि बिहार में औरंगाबाद स्वीकृति की स्थिति में जिलेवार 27वाँ स्थान पर है। इसमें बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, आईडीबीलाइ और यूनियन बैंक द्वाला इस वितिय वर्ष में एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाने पर जिला पदाधिकारी महोदय ने इन सभी बैंकों की अनुवतों कार्यवाई कर यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने को निर्देश दिया। इस योजना के अन्तर्गत जल्द से जल्द पात्र ग्राहकों को स्वीकृत प्रदान करने की आवश्यकता है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि 15 दिसम्बर 2023 तक शत प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त कर लेना है। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने सभी जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि स्वीकृत किए गए आवेदन को यथा शीघ्र ऋण मुहैया कराया जाए और इसकी सब्सिडी दावा किया जाए।

अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों को विकसित भारत सकल्य यात्रा के विषत से अवगत कराया। प्रत्येक पंचयत,, नगर पंचायत एवं नगर परिषद में चलने वाली कैम्प में बैंक के नोडल अधिकारी की सूची जिला समन्वयकों को प्रदान किया गया तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर बैंक के नोडल अधिकारी कैम्प में उपस्थित होकर बैंक की योजनाओं विशेषकर समाजिक सुरक्षा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड में पात्र लाभुकों को पहचान कर उन्हें लाभ प्रदान करने का आग्रह किया। इस बैठक में सभी जिला समन्वयक एवं दक्षिण बिहार प्रामिण बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक उपस्थित थे। श्री मनिष कुनार, सिनियर डिप्टी कलेक्टर ने लगातार बैंकों के साथ सम्पर्क स्थापित कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आश्वस्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *