औरंगाबाद :पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग 2023-24 का जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन योजना भवन के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा आंकड़ों की गुणवत्ता पर विशेष प्रकाश डाला गया।


जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद एवं मोती कुमार दिनकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा फसल कटनी के मुख्य बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए उनके जटिलताओं को सुगमता पूर्वक समझाया गया।बृजेंद्र कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अभय प्रताप सिंह अवर सांख्यिकी पदाधिकारी जिला सांख्यिकी कार्यालय औरंगाबाद एवं शैलेंद्र नारायण सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रफीगंज द्वारा विस्तृत रूप से फसल कटनी प्रयोग संपादित करने की विधि बताई गई। साथ में सभी भेद पर पत्रों को भरने के लिए विस्तार से बताया गया।

फसल कटनी प्रयोग 10 बाय 5 वर्ग मीटर में किया जाता है जिला से आयोजन सूची प्राप्त होते ही प्रपत्र करके माध्यम से प्लॉट का चुनाव किया जाता है। संभावित विधि से फसल का कटनी संपादित कर हर दान का वजन लिया जाता है जिस पर पत्र 2 में भरा जाता है तथा 7 दिन से 10 दिन के भीतर सुखवन वजन लिया जाता है। जिसे प्रपत्र 3 में भरा जाता है इसी के आधार पर इस पर प्रसिद्ध एवं प्रसिद्ध 3 का निर्माण किया जाता है। प्रयोग का संपादन सीसी एग्री अप के माध्यम से करना अनिवार्य है। सीसीई एग्री ऐप से संपादित करने की विधि से सभी को अवगत कराया गया। अंत में प्रशिक्षणार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया।इस प्रशिक्षण में प्रखंड से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं सभी राजस्व पदाधिकारी सम्मिलित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री मोती कुमार दिनकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *