औरंगाबाद:पुलिस अधीक्षक ने की लंबित मामलों की समीक्षा, थानाध्यक्ष को मिला निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में आज दिनांक-22/11/23 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा
शराब के 2000 ली0 से अधिक के काण्ड, अवैध खनन के लंबित काण्ड, वांछित अभियुक्त, 107, 110 की कार्रवाई, जप्ती एवं पी०एम०एल०ए० प्रस्ताव, साम्प्रदायिक काण्ड, Undetected cases, सी०सी०टी०एन०एस० इन्ट्री, VCNB में संधारित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, CPGRAM/E-Dashboard के लंबित आवेदन की समीक्षा बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक (मु.-1), जिला अंतर्गत सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ किया गया। समीक्षा के क्रम में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं।