औरंगाबाद :मदनपुर के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में रविवार की संध्या मदनपुर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर लाखों छठ व्रतियों ने अस्तचलगामी को अर्घ्य दिया। व्रत धारियों ने अपने एवं परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए कमर तक पानी में जाकर सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इस दौरान मदनपुर तालाब घाट,उमगा तालाब घाट,झिकटिया,मनिका,शिवगंज आदि सहित विभिन्न घाटों पर लाखों लोग उमड़ पड़े। छठ के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की ओर से निगरानी की जा रही थी। छठ घाट पर हर तरफ छठ मैया के गीत गूंज रहे थे। लोग ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य कर रहे थे।कई छठ घाटों पर समाजसेवियों एवं समितियों के द्वारा निशुल्क नारियल,अगरबत्ती,फल आदि का वितरण भी किया गया।

मदनपुर के सभी छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।घाट पर आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए प्रशासन व समिति के द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया था।बीडीओ कुमुद रंजन,थानाध्यक्ष शशि कुमार रंजन,अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह व अन्य दल बल के साथ निरंतर छठ घाटों का निरीक्षण करते रहे।इस दौरान पुजारियों के द्वारा लोटा मे दुग्ध या गंगाजल लेकर छठ व्रतियों को अर्घ्य दिलाया गया।छठ व्रतियों के गुजरने वाले रास्तों को विभिन्न गाँव के नवयुवकों द्वारा साफ सफाई की गयी है।कल यानी सोमवार को उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *