औरंगाबाद :बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) की जिला कमिटी की बैठक,बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों की समस्याएं एवं पुरानी पेंशन का मुद्दा छाया रहा

0

मगध एक्सप्रेस :–“जब तक निजीकरण की आर्थिक नीतियों को समाप्त करते हुए एनपीएस खत्म करने तथा पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करने के सवाल को राजनीति का महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं बनाया जाएगा तब तक हमें पुरानी पेंशन भी हासिल नहीं होगी ।” –उक्त बातें आज यहां जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) की जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए NMOPS के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु ने कही । उन्होंने कहा कि इन्हीं तरीकों से भारत के पांच राज्यों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करवाई है तथा आगे बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में भी सिर्फ इसी तरीके को अपनाकर पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करवाई जा सकती है ।

जिला स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों की समस्याएं एवं पुरानी पेंशन का मुद्दा छाया रहा । इसलिए उक्त मुद्दों एवं अन्य अनेक संवर्गों के ज्वलंत सवालों को लेकर आगामी 03 दिसम्बर 2023 को ब्लॉक मुख्यालय,औरंगाबाद के प्रांगण में एक जिला स्तरीय कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया जिसे महासंघ के राज्य महासचिव प्रेमचंद सिन्हा संबोधित करेंगे ! इसके अलावा महासंघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आगामी 10 दिसंबर 2023 को पटना में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भी निर्णय लिया गया ।


बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से यह मांग की गई है कि पंचायत सेवकों को अत्यधिक कार्य के बोझ से मुक्त किया जाय क्योंकि आज की तारीख में अधिकांश पंचायत सेवकों को एक से ज्यादा पंचायतों की जिम्मेवारी दी गई है । कुछ पंचायत सेवकों को पांच पांच पंचायतों की जिम्मेवारी भी दे दी गई है । महासंघ यह मांग करता है कि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था होने तक खाली पंचायतों में पूर्व की तरह जनसेवकों को भी पंचायतों की जिम्मेवारी देकर आज पंचायतों के अंदर अत्यधिक कार्यबोझ से दबे पंचायत सेवकों को कार्यबोझ से कुछ राहत दी जानी चाहिए । इस बैठक में सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों की ज्वलंत मांगों के अलावा इस विभाग के नियमित कर्मियों को MACP का लाभ शीघ्र देने तथा चतुर्थवर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति देने,सेवा-संपुष्टि से वंचित कर्मियों की सेवा संपुष्टि शीघ्र करने की मांगों की पूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में बेल्ट्रॉन से बहाल कर्मियों यथा- डाटा इंट्री ऑपरेटरों की सेवा नियमित करने तथा इनके वेतन से भारी GST कटौती का अन्यायपूर्ण प्रावधान खत्म करने की मांग भी उठाई गई । साथ ही आगामी 28- 29 नवंबर की उनकी राज्य स्तरीय हड़ताल को भी नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया ।


बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष- राम इशारेश सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक को महासंघ सम्मानित अध्यक्ष- दीनदयाल प्रसाद,संरक्षक- कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी,जिला कोषाध्यक्ष- बिनोद कुमार, संयुक्त सचिव- मनीष कुमार,विजय कुमार,अर्जुन प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष- अमरेन्द्र कुमार सिंह,मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,जिला अध्यक्ष- देवगीर यादव,कोषाध्यक्ष- देवपूजन प्रसाद,संयुक्त सचिव- सुभाष यादव,,उपाध्यक्ष- अजय कुमार,जनसेवक संघ के जिला नेता- मृत्युंजय राम,पंचायत सेवक संघ के जिला अध्यक्ष- अमरेंद्र सिंह,शिक्षक संघ के जिला सचिव- अवधेश कुमार,इत्यादि लोगों ने भी इस बैठक को संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *