औरंगाबाद :सांसद सुशिल सिंह ने देव के मल्लाहटोली में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन ,कहा -उनकी सरकार पिछले 9 साल में गरीब कल्याण के लिये समर्पित सरकार रही है

0
0b226105-87a2-49d5-8dda-5889f15193fe

मगध एक्सप्रेस :-आज भगवान सूर्य की नगरी देव के मल्लाहटोली में माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह के सांसद निधि द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील राम द्वारा सांसद को अयोध्या के भव्य राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया गया । इस दौरान समाजसेवी रिंकू सिंह , सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सूर्यपत सिंह , दीपक कुमार सिंह , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह , उदय कुमार राम , नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल , उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता , मुखिया केताकी पंचायत धीरेन्द्र राम , मुखिया इसरौर पंचायत पंकज कुमार सिंह , भाजपा नेता पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक , अनिल कुमार सिंह , विनय शर्मा , वार्ड पार्षद पुष्पांजलि देवी , अंजू देवी , मनोज कुमार , पंकज कुमार , भाजपा नेत्री रीता देवी , मुन्नी देवी , की उपस्थिति में सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया ।

इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सांसद महोदय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबो के उत्थान के लिये गरीब परिवार को अनाज की उप्लब्धता के साथ ही रसोई घर को धुंए मुक्त करने के लिये उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन , प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय योजना , का लाभ दिया है । गरीबो को बिचौलिये से मुक्ति के दृष्टि से जन धन खाता खुलवा कर सशक्त किया है । सांसद निधि द्वारा भी रविदास धर्मशाला , नाई समाज के पहचान के लिये नाई धर्मशाला , धोबी समाज के लिये धोबी घाट , का निर्माण सहित अनेको उत्कृष्ट कार्य कराया गया है । उनकी सरकार पिछले 9 साल में गरीब कल्याण के लिये समर्पित सरकार रही है , आयुष्मान कार्ड से गरीबो का अच्छे अस्पतालों में 5 लाख तक का प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज संभव हुआ है ।

राम मंदिर जिसका 22 जनवरी 2024 को लोकार्पण हो रहा है देश का सांस्कृतिक स्वाभिमान की स्थापना इस माध्यम से सम्भव हो रहा है । धारा 370 समाप्त कर देश का गौरव बढ़ाया है , तो दूसरी तरफ तीन तलाक समाप्त कर देश एक आबादी की महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया है । इस दौरान रामप्रवेश राम , रामचंद्र राम , रामपुकार राम , रामसेवक राम , शत्रुघन चौधरी , पियारिया देवी , शांति कुंवर , शंकर राम , राम ईश्वर राम , गिरजा राम , राजेन्द्र राम , अलियार राम , सत्येंद्र राम , मंदोदरी कुँवर , कली राम , चंचली देवी , लालदेव प्रसाद , अर्जुन राम , शम्भू राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र देकर माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह एवं उपस्थित महिलाओं को रिंकू सिंह ने अभिवादन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed