औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक ,पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने एवं राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण करने का निर्देश

0
92f6a433-9d53-484a-80d2-f40b3c850c92

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि माह अक्टूबर 2023 से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण, मदनपुर, गोह एवं हसपुरा द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण विभागीय निदेेश के अनुरूप नहीं किया गया है। प्रखंड स्तर पर राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र काफी संख्या में लंबित है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभागीय निदेश के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने एवं राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed