औरंगाबाद :सभी ग्राम पंचायतो में 22 नवम्बर तक “स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार”अभियान का संचालन को लेकर बैठक ,स्वच्छता को लेकर निर्देश

0
f0519bf5-aff5-4098-873b-a8f42711fbfb

मगध एक्सप्रेस :-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत “स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार”अभियान का सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय अभिसरण बैठक कृष्णा कुमार निदेशक-सह-सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।गौरतलब हो की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभागीय दिशा निर्देश अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक – 07.11.2023 से 22.11.2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत गावों में पुराने कचड़े का ढेर, नालियों,सार्वजनिक स्थल,पर्यटन एवं महत्वपूर्ण हाट बाजार,स्कूल,छठ घाट ,प्रमुख मार्ग इत्यादि का साफ सफाई गतिविधियां का संचालन किया जाना है।

सुरक्षित शौचालय सुरक्षित घर अभियान, हर दिन एक गांव अभियान,मेरी वार्ड मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी, जनप्रतिनिधि,जीविका सदस्य,ग्रामीण जनता,स्वच्छता कर्मी के सहयोग से व्यापक रूप से किया जाना है।इस बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पवन कुमार, जिला समन्वयक अजीत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed