औरंगाबाद :[मदनपुर]बाबू गरडी गाँव में समाजसेवी नेता स्वर्गीय योगेंद्र सिंह की मनाई गई 13 वीं पुण्यतिथि ,योगेंद्र सिंह की कमी अब तक समाज को महसूस हो रही है-पूर्व विधायक [रामाधार सिंह ]

0
398966755_6661551173953723_5771215775564000854_n

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित बाबू गरडी गांव में अमित कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के पिता स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामाधार सिंह सहित भाकपा माले के नेताओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान पूर्व विधायक रामाधार सिंह के साथ सीपीआई के महामंत्री रामचंद्र यादव ,सीपीआई सदस्य रामस्वरूप सिंह ,प्रोफ़ेसर संतोष सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगो ने भाग लिया।

सर्वप्रथम स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ,जिसके बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर वक्ताओं ने स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि  वे संघर्षशील व्यक्ति थे। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनकी कमी अब तक समाज को महसूस हो रही है।स्व योगेंद्र सिंह के पुत्र बंटी सिंह ने कहा कि उनके द्वारा लगातार किए गए सामाजिक कार्यों का ही प्रतिफल है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं.

कार्यक्रम के बाद गाँव के स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 500 छोटे छोटे बच्चो के बिच स्कूली बैग का वितरण किया गया.तथा महाभंडारा आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीँ कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अमित कुमार उर्फ़ बंटी सिंह ,कुमार आकाश ,सोनू कुमार ,ललिता सिंह ,सहित परिवार के सदसयगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed