औरंगाबाद : जान से मारने की धमकी देने तथा हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार , देशी कट्टा जप्त

0

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के गोह थाना में आवेदक अनिल कुमार गुप्ता पिता रामदेव साव् ,साकिन गोह, जिला औरंगाबाद द्वारा दुकान पर जाकर जान से मारने की धमकी एवं गाली गलौज देने तथा कट्टा लहराने एवं मो0न0-7091621793 से फोन कर धमकी देने के विरुद्ध में गोह थाना में एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया जिसके आधार पर गोह थाना काण्ड संख्या-191 /23 दिनांक 07.11.23 दर्ज करते हुए उसका के आलोक में छापामारी किया गया जिसमें एक देशी एवं एक मोबाईल के साथ मनोज मिस्त्री उम्र 25 वर्ष , अवधेश मिस्त्री ,उम्र 54 वर्ष, सर्वेश चन्द्रवंशी दोनों साकिन तुलसी विगहा को गिरफ्तार किया गया है।

गोह थाना कांड संख्या-340/23 दिनांक 07.11.23 . यह काण्ड वादी पु०स०अ०नि० विकाऊ राम गोह थाना के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त मनोज मिस्त्री उर्फ़ दुखन मिस्त्री ,पिता लालमोहन मिस्त्री 2. सर्वेश चन्द्रवंशी पिता-मानपूजन चन्द्रवंशी दोन सा० तुलसी बिगहा 3. अवधेश मिस्त्री पिता कामेश्वर मिस्त्री,ग्राम राजपुताना टोला गोह , जिला औरंगाबाद के विरुद्ध गोहाना संख्या-151/23 दिनांक 07.11.2023 के सत्यापन के क्रम में मोबाइल नं0-7001021725 के धारक का नाम पता सत्यापन करने उपरान्त उक्त मोबाईल के धारक मनोज मिस्त्री उर्फ दुखन मिस्त्री के घर पर सशस्त्र बल के सहयोग से विधिवत छापामारी कर पकड़ा गया तथा नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्ति अपना नाम सनोज मिस्त्री बताया।

तत्पश्चात उसके विछावन का तलासी लिया गया ,जिस क्रम से चौकी पर तकिया के निचे रखा एक देशी कट्टा एवं एक OPPO कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया। तत्पश्चात इस काण्ड में अपनी तथा अन्य दो नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने मोबाईल से अनिल कुमार गुप्ता को गाली गलौज एवं धमकी देने की बात स्वीकार किया तथा बताए कि घटना के दिन अनिल गुप्ता के दुकान पर हत्या करने के उदेश्य से ये लोग गये थे परन्तु अनिल गुप्ता का दुकान पर नहीं होने के कारण धमकी देने की बात बतायी गयी है।अग्रतर अनुसंधान के क्रम में काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त 1. मनोज मिस्त्री उर्फ दुखन मिस्त्री पिता लालमोहन मिस्त्री 2. सर्वेश चन्द्रवंशी पिता मानपुजन चन्द्रवंशी दोनो सा०-तुलसी बिगहा 3. अवधेश मिस्त्री पिता कामेश्वर मिस्त्री सा० राजपुताना टोला गोह तीनो थाना-गोह जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *