गया :नीतीश कुमार का अमर्यादित भाषा माफी लायक नहीं: मनीष मिश्रा

0
f93c6f8e-08f2-47fe-aa2c-283984b8b5af

मगध एक्सप्रेस :- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद किसी राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के प्रति इस तरह का अमर्यादित बयान उनकी गंदी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ महिलाओं को बराबरी की हक देने की बात की जाती है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार का यह बयान उनकी सोच को दर्शाता है कि आज भी वे महिलाओं को एक उपभोग की वस्तु समझते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने बयान के बाद भले ही नीतीश कुमार माफी मांग रहे हो लेकिन यह अपराध माफी योग्य नहीं है। हम नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफा की मांग करते हैं। साथ ही ऐसे गंदी सोच वाले व्यक्ति को सार्वजनिक जीवन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम पूरे देशवासियों से अपील करते हैं कि ऐसे सोच वाले नेता का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed