औरंगाबाद :सूर्य नगरी देव में शौंडिक संघ धर्मशाला बनवाने का कवायद हुई तेज,सामाजिक कल्याण में धर्मशाला का होगा महत्वपूर्ण योगदान

0
e43d7394-4479-40cd-b1b1-544a1cbd6aaa

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगरी में सूर्यकुंड तालाब अवस्थित अरुण गुप्ता के लॉज उत्सव मैरिज हॉल में देव के शौंडिक समाज की एक अहम् बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सामाजिक कल्याण के लिये धर्मशाला निर्माण करवाने का कार्य में तेजी लाने पर चर्चा किया गया l जिसकी कमान शौंडिक संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद, सचिव अरुण प्रसाद, उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता उप सचिव नरेश प्रसाद गुप्ता सक्रिय सदस्य राजेंद्र गुप्ता, देव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता नें संभाला है lआज की विशेष बैठक में नरेश प्रसाद नें जानकारी देते हुए बैठक में कहें की सभी शौंडिक बन्धुओं से घर घर जाकर संपर्क साधा गया जिसमें सभी सदस्यों नें बढ़चढ़कर सहयोग देनें का आश्वासन दिया l संगठन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये देव के आसपास में बसे शौंडिक भाइयों से भी जनसम्पर्क साधने का भी निर्णय लिया गया l जिसकी जिम्मेवारी पांच सदस्य टीम क़ो दी गयी l


संगठन के लोगो का कहना है की सौर तीर्थ स्थल देव में शौंडिक धर्मशाला का निर्माण कर जनहित कार्य किया जायेगा l जिसमें बाहर से आये हुए श्रद्धांलुओं क़ो विश्राम करने का एक उचित स्थान मिल पायेगा l गरीब परिवार क़ो शादी विवाह के लिये भी रूम उपलब्ध करा दिया जायेगा l छठ महापर्व के लिये तो बंधुगण के लिये यह धर्मशाला एक वरदान हीं साबित होगी l बैठक में उप चेयरमैन गोलू कुमार नें कहा की धर्मशाला जाने वाले का रास्ता का ढलाई कार्य नगर पंचायत के द्वारा करवाने का दिया आश्वाशन l इस बैठक में समाजसेवी बिनोद गुप्ता, मनोज गुप्ता, जीतेन्द्र प्रसाद, सरोज गुप्ता,प्रवीन गुप्ता,राजू प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, दीपक गुप्ता, टिंकू कुमार,संजय प्रसाद, सुधीर प्रसाद,शिक्षक अनील प्रसाद एवं सेकड़ों शौंडिक बंधू उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed