औरंगाबाद :लगातार छः दिनों तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए बच्चों को किया गया जागरूक-सचिव,बच्चों में पनपती नशा समाज के लिए घातक -पैनल अधिवक्ता

0
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में बच्चों में पनपती व्हाइटनर और बॉनफिक्स, सुलेशन जैसे खतरनाक नशे  से बचाव और इस  नशे का उन्मूलन तथा बच्चे के माध्यम से दूसरे बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से विद्यालय में स्थापित विधिक साक्षारता क्लब में लगातार छः दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत जिले के प्रमुख विद्यालय अनुग्रह इन्टर विद्यालय, अनुग्रह कन्या इन्टर विद्यालय, राजर्षि विद्या मंदिर, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय टाउन इन्टर विद्यालय के साथ-साथ राजा जग्रनाथ उच्च विद्यालय-देव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए  इससे बचाव हेतु उचित और विस्तृत जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराया गया। 

इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्री अभिनन्द कुमार, श्रीमती उषा पाठक, श्री निजामुद्दीन श्रीमती निवेदिता कुमारी श्री हरेन्द्र कुमार एवं श्री राघवेन्द्र तिवारी को प्रतिनियुक्ति किया गया था  साथ ही साथ जागरूकता शिविर में सहयोग करने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी जिसके अन्तर्गत लगातार छः दिनों तक शहर के प्रमुख विद्यालय में उपस्थित बच्चों के बीच इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए सभी प्रकार के नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही प्रत्येक बच्चों में इसका संदेश  पहुॅचे प्रत्येक बच्चों को पॉच-पॉच स्कूली बच्चों को इससे जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। 

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा बताया गया कि माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के द्वारा  दैनिक समाचार पत्र  दिनांक 29.09.2023 में प्रकाशित समाचार का कटिंग प्रेषित किया गया था जिसमें प्रमुख से उल्लेखित था कि बच्चों में  व्हाइटनर और बॉनफिक्स, सुलशन जैसे खतरनाक न पनप रही है जो बच्चों के स्वास्थ्य को काफी प्रभावित कर रहा है जिससे बचाव और जन जागरूकता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से  जिन विद्यालय में विधिक साक्षारता स्थापित किया गया है उस विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालय के  माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *