औरंगाबाद :राज्यस्तरीय अभियन्त्रण प्रोफ़ेसर क्रिकेट एवं बॉलीबॉल में राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद रहा चैंपियन
मगध एक्सप्रेस :-बिहार के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आयोजित संगम फेस्ट के अंतर्गत तरंग 2.0 में चल रहे राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं के प्रोफ़ेसर्स के टीमों के बीच आयोजित विभिन्न खेलों के टूर्नामेंट में राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर्स टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा।राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद की टीम ने क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में एमआईटी मुजफ्फरपुर को हराकर क्रिकेट का चैंपियन बना।वहीं बॉलीबॉल में भी राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर्स की टीम ने एमआईटी को हराकर विजयी हुई।
दूसरे तरफ चल रहे बैडमिंटन में भी राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय की टीम सेकंड रनर अप रही।इस शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. राकेश सिन्हा के साथ साथ पूरे टीमप्रो. राकेश कुमार सिन्हा, प्रो. अविनाश कुमार, डॉ सचिन महेश्वर, प्रो. ओम प्रकाश वत्स, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. सचिन कुमार, प्रो. चन्दन कुमार, शैलेंद्र कुमार, विनीत कुमार, अंशु कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।साथ ही इस प्रदर्शन से महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो राकेश कुमार सिन्हा काफी उत्साहित हैं, ज्ञात हो कि महाविद्यालय के तरफ से खुद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो राकेश सिंह कप्तानी कर रहे थे।