गया :नगर आयुक्त एवं जिला दण्डाधिकारी ने 540 छात्र छात्राओं को दिया नियुक्ति पत्र

0
492dd46e-f91f-4b7c-be3c-0e6daf46c998

मगध एक्सप्रेस :-राज्य शिक्षा शौध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित नव नियुक्त शिक्षकों का तर्दथ नियुक्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन गया शहर के जिला स्कूल के अध्यापक हाल के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा,अपर जिला दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था शशि शेखर ने दिप प्रवज्लीत कर कार्यक्रम का विधवत उद्धाटन किया गया है। अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डा गीता पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को बुद्ध मुर्ती देकर सम्मानित किया।

वही कॉलेज के व्याख्याता मुकेश कुमार एवं डा अमिता बच्चन ने मंच का संचालन किया, मोहम्मद तनवीर खान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस मौके पर कॉलेज के व्याख्याता रामसागर यादव,नीतू सिंह,अमृता प्रीतम,अशोक कुमार,विभा सिंह,प्रिया कुमारी,नीतू कुमारी,संजना कुमारी बहुत संख्या में शिक्षक लोग उपिस्थत थे।इस मौके पर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि नये शिक्षक के उपर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बढी जिम्मेदारी है आप और पढे बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान करे और540 छात्र छात्राओं को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं शशी शेखर ने नियुक्ति पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed