नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिलांग से दिल्ली जा रही बीएसएफ की जांबाज टीम औरंगाबाद पहुंची,मुख्यालय डीएसपी ने किया भव्य स्वागत
Magadh Express :-“आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में देश भर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बीएसएफ के जांबाज बाइक दस्ते द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 01 सितम्बर को शिलांग (मेघालय) से किया गया है। यह जांबाज टीम शिलौंग से गुवाहाटी, धुबरी, सिलीगुड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से गुजरकर लगभग 3000 किमी की दूरी तय करते हुए 15 दिनों में तय कर 16 सितम्बर को दिल्ली में समाप्त होगी।
इस बाइक रैली दल में बल के कुल 34 पुरुष एवं महिला जांबाज सवार शामिल हैं। रैली का उद्देश्य देश के युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाना, नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना है। शिलौंग से आ रही इस जांबाज टीम का स्वागत पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 स्थित अतिथि होटल में किया।
इस दौरान उपस्थित जिला पुलिस के अधिकारियों ने बीएसएफ के अधिकारियों और जवानो को बुके देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया ।
बीएसएफ के इस टीम के इंस्पेक्टर विश्वजीत भाटिया ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर चल रही यह टीम आज औरंगाबाद पहुंची है ,जहाँ बिहार पुलिस की तरफ से और आम जनता की तरफ से सहर्ष प्रेम मिला है।
यह वही जांबाज टीम है जिसके नाम से 29 वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बिहार पुलिस को हमारे डीजी आईपीएस पंकज कुमार ने सहर्ष धन्यवाद दिया है.इस दौरान मुफ्फसिल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,मेजर देवानंद रावत,सार्जेंट सुनील कुमार,देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ,मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा सहित अन्य उपस्थित रहे ।