औरंगाबाद :बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज,लगाया गया जुर्माना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों बिजली चोरी की बढ़ते मामले को देखते हुए विभागीय कार्रवाई तेज हो चुकी है। बिजली चोरी के विरुद्ध स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी विनोद कुमार, राजीव रंजन कुमार,सोनू कुमार के द्वारा टीम गठन कर लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया तथा सरातु गांव में छापेमारी की। जहां टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में कनीय विधुत् अभियंता राजा कुमार ने सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध जुर्माना लगाते थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया गया टीम के द्वारा छापामारी कर फुलवरिया गांव निवासी राकेश सिंह के ऊपर 27173 रूपए, संजीत शर्मा के ऊपर 17744 रूपए, विनोद सिंह के ऊपर 14129 रुपए, कमलेश पाल के ऊपर 15891 रूपए, नंदलाल सिंह के ऊपर 10000 रूपए, प्रहलाद यादव के ऊपर 8223 रूपए ,सरातु गांव निवासी नंदू महतो पर 22810 रूपए का जुर्माना लगाते प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता राजा कुमार ने बताया कि सारे आरोपियों पर मीटर बायपास कर बिजली चोरी करने मामले में फाइंन कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।