औरंगाबाद :बालू लदे तीन ट्रैक्टर जप्त,तीन चालक गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एस आई ओम प्रकाश सिंह ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उरदाना टोला के चितवाबांध गांव निवासी गुड्डू यादव तथा टंडवा थाना क्षेत्र के परसिया रामपुर गांव निवासी धनंजय राम तथा पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है।

मामले में टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बाघाकोल तथा चितवाबांध गांव से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। विदित हो कि अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर भी अवैध बालू खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन अवैध बालू खनन बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। वहीं पुलिस को देख बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम में बालू लदा एक ट्रैक्टर पलट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *