औरंगाबाद :दुर्गा पूजा समिति द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के जनकपुर पोखरा पर दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा देर संध्या भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह समेत कई गन्यमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीपपृज्व्व्लीत कर किया। इस दौरान मौके पर आयोजक समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को माला पहना अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान से मन को शांति मिलती हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। इसमें कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही लोग संगीत से आनंदित होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों में समानता उत्पन्न होती है। तथा आपसी भाईचारे का समन्वय बनता है।
मौके पर विधायक डब्लू सिंह ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जिस आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ नो दिनों तक लगातार उपवास रहते हुए माता रानी का आहवान किया,जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सुख,शांति,समृद्धि की मंगल कामना करते हुए सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने उपस्थित दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि भक्ति जागरण कार्यक्रम आपके लिए ही है। सभी लोग शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम दिल बहलाने का एक मात्र साधन है। सौहार्दपूर्ण तरीके से शांति भंग न करते हुए भक्ति जागरण कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सह समिति संरक्षक रामजीत शर्मा,सार्वजित कुमार समेत समिति के पदाधिकारी सदस्यो का योगदान रहा।कार्यक्रम में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भक्ति जागरण में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने भक्ति सागर में गोता लगाते हुए रात भर भजन व जागरण मंडली की ओर से प्रस्तुत भक्ति गीतों पर झूमते रहे।