औरंगाबाद:नवीनगर को अनुमंडल बनाने टंडवा व चैनपुर को प्रखंड बनाने लेकर प्रबुद्ध लोगों ने की बैठक

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के सोखा बाबा मंदिर परिसर में नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक कि अध्यक्षता रामानुज पांडेय एवं संचालन शिक्षक शंकर प्रसाद ने किया। नवीनगर को अनुमंडल बनने का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया साथ ही साथ टंडवा एवं चैनपुर को प्रखंड बनाने हेतु जो पूर्व से ही प्रस्ताव राज्य सरकार भेजा गया है उसे पारित करने के लिए सरकार से पुरजोर मांग की गई है।

2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनुग्रह नारायण स्टेडियम में चुनावी कार्यक्रम के समय नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए आश्वासन भी मिला था जो की अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है इस मांग को लेकर नवीनगर की जनता अपनी आवाज को बुलंद किया है और राज्य सरकार को नवीनगर को अनुमंडल बनने के लिए स्थानीय सांसद एवं विधायक के द्वारा इस मुद्दा को विधानसभा सत्र के दौरान कई बार उठाया गया। लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके वजह से नवीनगर की जनता सरकार से अनुमंडल बनने की मांग किया है।

वही बैठक में अनुमंडल बनने को लेकर नवीनगर प्रखंड के लोगों द्वारा नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने की रणनिति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान बैठक में डॉ अशोक कुमार, सुजीत कुमार, प्रदीप सिंह, गोपाल रजक,मनीष कुमार, दिवाकर चंद्रवंशी, रमजान अली, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ,उमेश सिंह ,मदन प्रसाद, गोपाल सिंह, उदय कुमार गुप्ता, दरगाही जी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *