औरंगाबाद : जनमानस को समाज सेवा का अर्थ एवं स्वरूप को बता रहा शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ,केताकी के मुलुक रानी कुंवर और महुआ दोहर के शांति कुंवर का जीवन पर्यन्त खर्च उठायेगा शक्ति मिश्रा फाउंडेशन -शक्ति मिश्रा

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही शक्ति मिश्रा फाउंडेशन इन दिनों जिले के अलग अलग जगहों पर समाजसेवा में एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कार्य करने में लगी हुई है जिसके कारण सम्पूर्ण जिले में इस संस्था की चर्चा हर आम अवाम के बिच प्रायः सभी दिनों होती रहती है। सड़को से लेकर बैठकों तक ,सरकारी कार्यालयों से लेकर अफसरों तथा पदाधिकारियों के बिच। इतना ही नहीं हर चौक चौराहे ,गलियों तथा सामाजिक ,बुद्धिजीवी वर्गों के बिच इस संगठन ने बहुत ही कम दिनों में आम से लेकर ख़ास तक के दिलो पर अमिट छाप छोड़ रखा है यही कारण है कि यह संस्था दिन दुगनी रात चहुंगुनि प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और गाँव से लेकर शहरो तक के युवाओ की पहली पसंद है। आइये जानते है कुछ ख़ास ऐसी कार्य जो इस सप्ताह शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा और उनकी फाउंडेशन की टीम ने किया है जो समाज के सभी अलग अलग वर्गों के बंधन को तोड़कर मानव सेवा पर आधारित है। शक्ति मिश्रा हमेशा से कहा करते है ,मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ता देव ही नहीं बल्कि प्रखंड के अलग अलग गाँवों में फैले है और अपने गाँव का ख्याल करते हुए गाँव की समस्याओ को अक्सर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा को जानकारी देते है। फाउंडेशन का रफ़्तार से समझा जा सकता है कि एक आदेश होते ही फ़ौरन कार्यकर्ता मौके पर पहुँचते है और बिना किसी जाती ,भेदभाव के ततक्षण मदद पहुंचाते है। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने बताया कि देव प्रखंड के एरौरा पंचायत के ग्राम महुआ दोहर की रहने वाली अत्यंत गरीब विधवा माता शांति कुंवर जिसके आगे पीछे कोई नहीं, अत्यंत ही दुःखी जीवन यापन कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने वहां पहुंचकर माताजी के बातचीत किया ,उनका हाल जाना तथा वहां उपस्थित लोगो से कहा कि जीवन पर्यंत माता जी का संपूर्ण खर्च शक्ति मिश्रा द्वारा उठाया जाएगा।गाँव के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार फाउंडेशन के तरफ़ से जिमेददारी निभाएंगे।

शक्ति मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के तेतराईन में एक रविदास परिवार में पति पत्नी दोनो अंधे हैं. दोनों परिवार गरीबी पूर्वक जीवन जी रहे है। अँधा होना कितनी बड़ी लाचारी है यह एक अँधा व्यक्ति ही समझ सकता है लेकिन ईश्वर ने हम मानवो को जहाँ धन दिया है वहीँ ज्ञान भी दिया है। धन का सदुपयोग हो इससे बड़ा ज्ञान नहीं हो सकता है इसलिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने अपनी मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है के तर्ज पर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तरफ से प्रतिमाह 2000 रूपया सहायता राशि देने का फैसला लिया है। परिवार को अभी से ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

वहीँ देव प्रखंड के केताकी निवासी मुलुक रानी कुंवर दोनों आंख से लाचार हैं एवं उनके पुत्र नंदलाल राम दोनो पैर से दिव्यांग हैं.जैसे ही इसकी जानकारी शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मिली वैसे ही फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने उनके घर पर जाकर दोनों से मिलकर उनका हाल जाना और जीवन भर साथ रहने का भरोसा दिलाया, बताया कि जीवन पर्यंत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा पारिवारिक खर्च वहन किया जायेगा.बड़ी बात यह है कि शक्ति ने दिव्यांग मां-बेटे को गोद लेकर जीवन भर उनकी सेवा का संकल्प लिया है. आज के दौर में अपने भी अपनों का सहयोग नहीं करते है ऐसे में यह दिलेरी वाला काम है.शक्ति मिश्रा ने कहा कि मानव एक सामाजिक प्राणी है। ‘प्राणी’ इस जगत का सर्वाधिक विकसित जीव है और इस समाज के बिना उसका रहना कठिन ही नहीं, असम्भव है। माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों आदि लोगों को मिलाकर ही इस समाज की रचना होती है।

समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव ही नहीं है, इसलिए मानव को हर कदम-कदम पर समाज को आवश्यकता होती है तथा समाज के लोगों के बीच ही हम अपने जीवन का अधिकतर समय व्यतीत करते हैं। हम जिस समाज में रहते है, उन्हीं के बीच हम खाते हैं, पीते है, जीते हैं व रहते हैं। हमें निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा, मदद, हित आदि करने चाहिए, इससे पूरे राष्ट्र की व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। समाज सेवा के द्वारा सरकार और जनता दोनों की आर्थिक सहायता की जा सकती है। आज हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है, अत: समाज की सेवा करना हर युवा का कर्त्तव्य है। समाज के सेवकों का यह कर्त्तव्य है कि वे सच्चे दिल से समाज की सेवा करें। सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश एवं इस पूरे संसार व समाज का कल्याण कर सकती है।

शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यो की चर्चा करते हुए स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह ने कहा है कि समाजसेवा के क्षेत्र में शक्ति मिश्रा आज औरंगाबाद जिले के सहायता और भरोषा का पर्याय बन कर उभर रहे , लाचार ,वेवश ,असहाय , व निर्धन लोगो के बीच खुद को खड़ा कर उनके आखों के अरमान जीवन के सपने को साकार करने में अपना जीवन समर्पित करने वाले शक्ति मिश्रा ने आज केताकी के रहने वाली मुलुक रानी कुंवर जो दोनो आंख से लाचार हैं एवं उनके पुत्र नंदलाल राम जो दोनो पैर से विकलांग हैं , उनके सहायता उनकी मूलभूत सुविधा रोटी कपड़ा और मकान से लेकर दवा तक कि सम्पूर्ण व्यवस्था जीवन पर्यंत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा किये जाने का भरोषा दिया है । उक्त परिवार का सभी प्रकार का पारिवारिक खर्च शक्ति मिश्रा द्वारा वहन किया जायेगा।ऐसे ही कार्यो के प्रति समर्पण और उसके प्रति सर्वस्व अर्पण करने वाले शक्ति मिश्रा के बारे में कोई भी शब्द शब्दो की परिभाषा से परिभाषित नही किया जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *