Magadh Express:औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। खेल, कुद, चिकित्सा, प्रशासनिक, विज्ञान, न्यायापालिका या अन्य सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वालों बालिकाओं के प्रोत्साहन स्वरूप इसका आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला पैनल अधिवक्ता श्रीमती निवेदिता कुमार, चन्द्रकान्ता कुमारी के साथ-साथ पैनल अधिवक्ता श्री अभिनन्दन कुमार द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया तथा कहा गया कि आज के दौर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां महिलाओं का योगदान काफी सराहनीय रहा है चाहे खेल, कुद, चिकित्सा, प्रशासनिक विज्ञान, अन्य क्षेत्र हों।
हाल फिलहाल के दिनों में अगर देखा जाए तो देश के चन्द्रयान के सफल मिशन में महिला वैज्ञानिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा एवं अभी एशियन गेम्स के दौरान महिला खिलाड़ियों जितने मेडल जीतें हैं वह भारत के लिए अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। इसके साथ-साथ पैनल अधिवक्ता श्री अभिनन्दन कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रत्येक गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति प्रोत्साहित किया तथा उन्हें बताया कि अगर अपने कर्तव्य का निर्वह्न ईमानदारी पूर्वक करते हैं तो कोई भी शक्ति आपको सफल होनें में रोकं नहीं सकती। इसके साथ-साथ आपके अधिकार अपने आप प्राप्त होती जायेगी।
आपको अधिकार उपलब्ध कराने हेतु कई कानून और प्राधिकार बना है बस आपको अभी अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना है एवं आज से ही अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसे साकार करने की प्रतिबद्धता दिखानी होगी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से डा0 निरंजय कुमार के द्वारा उपस्थित बालिकाओं का उत्साहबर्धन किया गया जिसपर बालिकाओं ने कई सवाल उपस्थित आगान्तुकों से पूछे जिसका आगान्तुकों ने सभी पूछे गये सवाल का निराकरण किया।