औरंगाबाद :पुनपुन महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा सूर्य मंदिर के प्रांगण में पुनपुन महोत्सव समिति की बैठक विश्वनाथ तिवारी कि अध्यक्षता मे आयोजित की गयी।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुनपुन महोत्सव 2023 संपन्न करने के लिए एक शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से मिलकर महोत्सव करने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की जाए। इसका एक प्रतिवेदन सचिव कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार एवं एक प्रतिलिपि माननीय विधायक कुटुंबा राजेश कुमार को समर्पित की जाए । बैठक मे लोगो ने कहा कि पुनपुन नदी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोक्ष दाहिनी नदी है जो मरणोपरांत प्रथम पिंडदान हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पुनपुन नदी में ही होता है। लेकिन पुनपुन नदी टंडवा से लेकर नवीनगर तक अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। तथा जिसमें गंदे नाले नाली का एवं शौचालय का पानी बेध्डक पुनपुन नदी में जा रही है।

वहीं भारत सरकार एवं बिहार सरकार सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर को बचाते हुए पुनपुन नदी का अतिक्रमण मुक्त एवं स्वच्छता पर नदी से नदी जोड़ने में सम्मिलित किया जाए। पुनपुन नदी नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा से 3 किलोमीटर दक्षिण से निकलकर टंडवा होते हुए पटना गंगा नदी में मिलती है। जिसमें अनेक छोटी बड़ी नदियों का मिलन पुनपुन नदी में ही समाहित होती है। वहीं बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय पुनपुन महोत्सव समिति के सामाजिक भावनाओं को देखते हुए तथा नवीनगर प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के विकास को देखते हुए पुनपुन महोत्सव 2023 को सरकारी स्तर पर कराने की बात की गई। इस दौरान बैठक में अशोक कुमार मेहता, उमेश प्रसाद, वीरेंद्र मेहता, अश्विनी कुमार सौरव ,कमलेश कुमार सिंह ,राधेश्याम सोनी, अंकित कुमार सिंह, बृजेश तिवारी ,रणधीर कुमार तिवारी, कमलेश प्रसाद गुप्ता, सुनील तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *