औरंगाबाद:जिलाधिकारी ने देव प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों- कर्मियों में हड़कंप, डीएम ने स्वच्छता, राजस्व, आवास, ऑडिट सहित अन्य पंजियों का लिया जायजा,छठ पूजा को लेकर दिया निर्देश

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम के अचानक आगमन पर प्रखंड कार्यालयों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। भागे भागे प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय पहुंचे। वहीं डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ कुंदन कुमार एवं सीओ आशुतोष कुमार के साथ बैठक कर तमाम संचिकाओं का अवलोकन किया।प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीपीआरओ कक्ष, बीडीओ कक्ष,प्रखंड स्थापना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया।


इस दौरान स्वच्छता, राजस्व, आवास, ऑडिट सहित अन्य संचिकाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक में हाजिरी लगाकर अनुपस्थित एवं लेट लतीफ आने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई गई। वही देव में आगामी छठ पूजा को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव सूर्य मंदिर ,सूर्यकुण्ड सिंचाई कॉलोनी एवं मार्ग का निरीक्षण किया. वहीं सिंचाई कॉलोनी के मैदान मे फेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड और अंचलकर्मी अपने अपने कार्यों में लापरवाही नहीं बरते। लापरवाही पाए जाने पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों का कार्य समय पर हो। जिसके लिए निर्देश दिया गया है। अगर किसी पदाधिकारी और कर्मी की शिकायत साक्ष्य के साथ मिलेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं छठ पुजा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के असुविधा न हो इसको लेकर निर्देश दिया गया। इस दौरान डीसी अभयानंद मोहन सिंह, एसडीएम विजयंत बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ,नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता,के साथ धार्मिक न्यास समिति देव के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *