बिहार :पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

0
nitish kumar

मगध एक्सप्रेस :-बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेत्री एवं समाजसेवी थीं। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव की महिला थी। उन्होंने बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्व० परवीन अमानुल्लाह के पति सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अफजल अमानुल्लाह एवं श्री अफजल अमानुल्लाह के छोटे भाई सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी ।पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा ।मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed