औरंगाबाद :स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कॉलेज परिसर मे किया गया सफाई

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज के परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कॉलेज के इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद के मार्गदर्शन में तथा प्रो. जयप्रकाश के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के एन. एस. एस. एवं एन. सी. सी. के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित नारे लगाकर तथा स्वच्छता का विभिन्न सन्देश देकर स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।इस कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद, डॉ. मदन रजक, प्रो. जयप्रकाश, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. मुकेश रंजन, निखिल तिवारी आदि ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में श्रमदान किया।

डॉ. मेघन प्रसाद ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि दैनिक कार्यों की तरह ही स्वच्छता को भी अपना कर बापू के स्वच्छता सन्देश का अनुसरण कर हम उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। प्रो. जयप्रकाश ने स्वच्छता के महत्त्व को समझाया तथा छात्र-छात्राओं को अपने आसपास गंदगी नहीं करने और गन्दगी नहीं फैलाने का संकल्प दिलाया। प्रो. अरुण कुमार ने सिंगल यूज़ पॉलीथीन से पर्यावरण के प्रदूषित होने और जीव-जंतुओं पर उससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए उसके सार्थक निष्पादन करने का संदेश दिया। स्वच्छता ही सेवा के इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार सिंह, कमला देवी, विनय कुमार, विवेक कुमार दुबे, विशाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार पासवान, रामसेवक पासवान समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *