औरंगाबाद :साफ-सफाई कर सीआईएसएफ के जवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर एनटीपीसी,बीआरबीसीएल के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की ओर से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़ा के तत्वाधान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्यों के द्वारा सहायक कमाण्डेड एम के पाठक के नेतृत्व मे ईकाई के बल सदस्यो के द्वारा राजकीय मध्य विधालय सुरार तथा इन्द्रपूरी बराज सहित विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की गई। स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत उक्त अभियान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के सभी बल सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा क्षेत्र के नागरिकों को भी स्वच्छ्ता हेतु जागरूक किया।कार्यक्रम में आस-पास होने वाले गन्दगी से फैलने वाले बीमारी और सफाई कर बचाव के उपाय बताये गये।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारीयो ने बताया कि हमें अपने आसपास का इलाका साफ रखना चाहिए अगर हम अपने आसपास का इलाका साफ रखेंगे स्वच्छ रखेंगे तो हमारे विचार भी स्वच्छ होंगे और हमारे विचार अच्छे होंगे तो हमारा देश भारत भी स्वच्छ होगा। वहीं मौके पर शैलेंद्र सिंह धाकड़,सहायक कमांडेंट वीणा सिंह संरक्षण का सदस्य,निरीक्षक पंकज कुमार उज्जवल कुमार सिंह विनय टिर्की उप निरीक्षक अनिल राय, बीके दीक्षित सहायक उप निरीक्षक बीके सिंह ,वरुण कुमार, हरदेव सिंह, अर्जुन सिंह, सरदार हवलदार रोहतास एसबी यादव वी नागेंद्र कुमार ,आरक्षक ललित रोहित कुमार वेकन्ना एच बोडो, ग्रामीण राम आशीष सिंह,अरुण राम मुखिया मझियावाँ पंचायत, रमेश कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि, इंस्पेक्टर प्रभात साहू ,इंस्पेक्टर सी एच शर्मा, असीत कुमार, राजेश कुमार प्रीति कुमारी प्रेम शंकर पांडे, एस पी सिंह पंकज कुमार शुक्ला, आर के घोष, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *