औरंगाबाद :सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान को लेकर प्रदर्शन

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस – सनातन संस्कृति रक्षा मंच मदनपुर के द्वारा बुधवार को सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तीजनक ब्यान को लेकर पुतला दहन किया गया।यह पुतला दहन उन व्यक्तियों के खिलाफ किया गया जिनके द्वारा हाल ही मे सनातन धर्म के खिलाफ आग उगलते नजर आये।सामूहिक रुप से कहा गया कि,सनातन के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने तथा रामायण को पोटेशियम साइनाइड बताने ,सनातन को मलेरिया, कोरोना जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके सनातन की मर्यादा को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।इस षड्यंत्र के विरोध में हिंदू समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर प्रतिकार का प्रचंड वातावरण बनाया जाएगा।धर्मशाला प्रांगण से प्रतिकार मार्च निकाला गया।तथा दुर्गा चौक पहुंचकर सनातन विरोधी स्टालिन,स्वामीप्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर प्रसाद का सामूहिक पुतला दहन किया गया।प्रतिकार सभा में उपस्थित लोग इं.डि.या महागठबंधन घटक दल के नेता स्टालिन,स्वामी प्रसाद मौर्य, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद सहित सनातन पर प्रहार करने वाले राष्ट्रद्रोहियों के विरुद्ध मुर्दाबाद का नारा लगाया गया ।


उपस्थिति को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडे ने कहा कि,देश के किसी भी कोने में सनातन पर प्रहार किया जाएगा तो ऐसे राष्ट्रद्रोहियों के विरुद्ध प्रचंड प्रतिकार किया जाएगा तथा विधिसम्मत तरीके से संविधान के विरुद्ध बयान देने वालों पर न्यायपालिका के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री नवीन पाठक ने कहा कि,इन दिनो सनातन पर चतुर्दिक प्रहार किया जा रहा है।सनातन संस्कृति पर हमले किए जाने से हिंदुओं की भावना आहत हुई है।धर्म विरोधी आचरण करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मठ मंदिर प्रमुख डा .संत प्रसाद ने कहा कि,सत्ता में बैठा व्यक्ति चाहे कितना भी ताकतवर हो गीता, गंगा, गौ माता, रामायण, सहित सनातन के मानक धर्म ग्रंथ के विरुद्ध यदि कोई भी टिप्पणी करता है तो उसको क्षमा नहीं किया जा सकता।

विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हित चिंतक जितेंद्र सिंह,समाजसेवी अर्जुन चौधरी तथा धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह उर्फ हरिओम जी ने कहा कि,भारत का संविधान सर्व धर्म समभाव की मान्यता के लिए प्रतिबद्ध है ।यदि कोई भी समुदाय,कोई भी व्यक्ति संविधान के विरुद्ध आचरण करता है तो ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए।इन्होंने सनातन समाज का आह्वान करते हुए कहा कि,ऐसे तत्वों पर नकेल कसना अत्यंत आवश्यक हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।प्रतिकार मार्च का संचालन मिथलेश कुमार ने किया।
प्रतिकार सभा में उपेंद्र सिंह, रामप्यार जी ,जोगेंद्र सिंह,विकास कुमार,अरुण कुमार,अशोक कुमार,सुरेश यादव, राहुल कुमार,सोनू कुमार,विशाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed