औरंगाबाद :मुगींया एवं मझीयांवां पंचायत स्थित पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के मुगींया एवं मझीयांवां पंचायत स्थित पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का फिता काट कर उद्घाटन किया गया साथ ही जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिला के सभी विभागों के अधिकारियों ने बारी-बारी से बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के बारे में सभी जिला वासियों को अवगत कराना है। साथ-साथ उनके विचार और परामर्श प्राप्त करना है, ताकि विकास के लिए और क्या-क्या चीज की जा सकती है। इस तरह के कार्यक्रमों से बहुत फायदा होता है और साथ ही जनता से सीधा संवाद करने का मौका मिलता है। जनता से संवाद के दौरान हमें यह भी पता चलता है कि कहां क्या कमी है और उसमें क्या सुधार किया जा सकता है,उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।जन संवाद कार्यक्रम में उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, पंचायती राज विभाग सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम मे विधालय के छात्रो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तूत किया गया। वही आगत अतिथियों का स्वागत मुखिया अरुण कुमार ने अंग वस्त्र,बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, एसपी हृदय कांत,एडीएम मनोज कुमार,डीडीसी अभयेंन्द्र मोहन सिंह,एसडीओ बिजयंत कुमार, एसडीपीओ अमानुल्लाह खां, ओएसडी अमीत कुमार,उद्योग विभाग महाप्रबंधक मनीष कुमार,डीटीओ शैलेश कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह के अलावा जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के मुखिया ने किया। इस कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनवर आलम ने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिन बच्चों के दिल में छेद है उनका मुफ्त इलाज करायें जाने की बात कही। बताया कि जिले में अब तक 16 बच्चों का मुफ्त इलाज कराया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से वर्मी कंपोस्ट की खेती से किसानों को पांच हजार रूपए सब्सिडी दिया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, सिओ आलोक कुमार,पिओ विजय रंजन परमार,राज्स्व पदाधिकारी सुप्रीया आनंद,टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी,नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,मुंगिया पंचायत मुखिया जयप्रकाश सिंह, मझियांवा पंचायत मुखिया अरुण राम, समेत प्रखंड एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed