औरंगाबाद:स्वच्छता ही सेवा के तहत सीएचसी मदनपुर मे हुई सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच
संजीव कुमार –
Magadh Express:-स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे मदनपुर पंचायत के सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच की गयी।जाँचोपरांत सभी सफाई कर्मियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु की गयी।सीएचसी मदनपुर के चिकित्सक डॉ.आयुष्मान के द्वारा मदनपुर पंचायत के 13 वार्डों मे कार्यरत 30 सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच कर सम्बन्धित दवाई का वितरण किया गया।
इस दौरान चिकित्सक डॉ.आयुष्मान ने कहा कि, यह एक रूटीन वर्क है।सफाई कर्मी घूम घूमकर अपने वार्ड व पंचायत मे सफाई का कार्य करते हैँ स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता जरूरी है।इस दौरान सफाई कर्मी कई प्रकार के संक्रमण का शिकार हो जाते हैँ।ऐसे मे इनका नियमित स्वास्थ्य जाँच जरूरी है।इस दौरान मुखिया हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कुमार,सफाई कर्मी महेन्द्र भुइयाँ, मनोज भुइयाँ,रामजी भुइयाँ,उपेंद्र भुइयाँ,कारू भुइयाँ,मो.रफीक अंसारी,लालदेव भुइयाँ,भीम भुइयाँ आदि लोग उपस्थित थे।