औरंगाबाद :[टंडवा]पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमरी गांव मे छापेमारी कर मघ निषेध की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी संजय पासवान शामिल है। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले मे टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बीते 9 अगस्त को मघ निषेध पुलिस टीम ने सिमरी गांव मे शराब के लिए छापेमारी करने पहुची थी। जिसपर पुलिस को देख शराब धन्धे मे संलिप्त लोग पुलिस पर हमला बोल दिया। जहां घटना मे कई पुलिस वालों को चोटें आई थी। जिसमें मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे।
गुप्त सूचना मिली कि फरार संजय पासवान को उसके घर पर देखा गया है। जिसके बाद छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विदित हो कि बीते 9 अगस्त को पुलिस उक्त गांव में शराब धंधे की सूचना पर छापेमारी को पहुंची। इसी क्रम में शराब के धंधेबाज पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। जिसमें एक दारोगा कृष्णनंदन कुमार सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे।
इस संबंध में घायल दारोगा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें सिमरी गांव निवासी विजेंद्र सिंह,विकास सिंह,संजय पासवान सहित 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था। घटना के बाद से सभी लोग घर छोड़ फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।