औरंगाबाद :देव में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय में बीडीओ कुंदन कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षो एवं प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने का बात कही गई। साथ ही आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के साथ वैसे मतदाताओं जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।
जिससे मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता के साथ- साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इसके अलावे बैठक में जर्जर भवन व आधारभूत सुविधाओं के अभाव वाले मतदान केंद्र को नए प्रस्तावित मतदान केंद्र में प्रवर्तित करने के लिए भेजा जाएगा। बैठक में शिक्षक रंजीत कुमार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंटू साहिल, जदयू जिला सचिव रामानुज सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष भूपेश कुमार यादव, कांग्रेस नेता रत्नाकर सिंह, भाकपा नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पवन कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अरविंद मेहता एवं कई लोग उपस्थित थे।