गया :जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कमिटी विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चारों तरफ़ विकास का कार्य हुआ है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस ;-गया महानगर में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कमिटी विस्तार पर एक बैठक अध्यक्ष अनूप चंद्रवंशी के अध्यक्षता में गया गाँधी मैदान में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी डॉ चन्दन कुमार यादव उपस्थित हुए। इस मौके पर डॉ चन्दन यादव ने कहा कि पूरे राज्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चारों तरफ़ विकास का कार्य हुआ है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।मुख्यमंत्री ने पिछड़ो – अतिपिछड़ों के लिए योजनाबद्ध विशेष रूप से कार्य किये है इसका ही नतीजा है कि आज पिछड़ा – अतिपिछड़ा समाज स्वयं में सशक्त महसूस कर रहा है और तेज़ी से जनता दल यूनाइटेड से जुड़ कर अपने नेता नीतीश कुमार को मजबूत कर रहा है और इसके विपरीत केंद्र में बैठी सरकार पिछड़ा-अतिपिछड़ा को देखना तक नहीं चाहती है‌.आज महंगाई से ले कर राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी हो या किसानों-नॉजवानों की बात की जाए तो हर तारीकी के मार से देश आज जूझ रहा है,केन्द्र में बैठी सरकार का चेहरा अभी जातीय गणना में ही देश और बिहार के सामने आ गया कि किस प्रकार से वो इसे रोकने के लिए न्यायालय से ले कर अनेक हथकंडे अपना रही थी, यादव ने महानगर अतिपिछड़ा अध्यक्ष को अच्छे कामों और बहुत कम समय में कमिटी विस्तार के लिए बधाई देते हुए कहा कि जदयू एक परिवार है इसमें सभी का मान बराबर है,सभी अपने-अपने दैयित्व का निर्वहन पूरी लगन से करें और जनता दल यूनाइटेड को मजबूत कर अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें ।


श्री यादव ने नव गठित कमिटी के मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दे कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया एवं सरकार के अनेक योजनाओं से भी अवगत करवाते हुए आग्रह किया कि सभी पदाधिकारी अपने – अपने स्तर से अपने क्षेत्र में सरकार के योजनाओं से आम अवाम विशेषकर कमज़ोर तबके के लोगों को अवगत करवाये और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करवाने में अपनी भूमिका तय करें ।इसमौके पर अध्यक्ष अनूप चंद्रवंशी से कहा कि हमारे ऊपर पार्टी से बहुत बड़ी जिम्मेदारी दिया है इसका हम हर संभव निर्वाहन करेंगे, जितने में आज पदाधिकारी बने है सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अपना कमिटी बना कर जमा करें , जिससे पार्टी नेतृत्व के द्वारा तय किये कार्यक्रमों में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अपनी भूमिका तय कर मजबूती से लगे, अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जनता दल यूनाइटेड, बिहार और अपने नेता नीतीश कुमार को मजबूत करने का संकल्प लिया ।इस कार्यक्रम में बारह उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, सात सचिव को मनोनयन पत्र दिया गया है।जिसमें शेखर कुमार चंद्रवंशी को मीडिया प्रभारी बनाया गया, कार्यक्रम में जदयू नेता राजू कुमार पाठक, विवेक पासवान, सागर यादव के साथ हीं सभी मनोनीत साथी एवं सैंकड़ो जनता दल यूनाइटेड के साथी उपस्थित हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *