औरंगाबाद :[मदनपुर]दो वारंटी सहित दो नशे में धुत हंगामा करते हुए गिरफ्तार ,गंडा गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट,पति – पत्नी घायल
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार वारंटियों मे पिपरौरा निवासी स्व.गोवर्धन साव के पुत्र जगधारी साव और शिवगंज निवासी अर्जुन चौरसिया के पुत्र मनोज कुमार चौरसिया शामिल हैँ।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, दोनो वारंटियों को गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।कांड अंकित होने के बाद से दोनो फरार चल रहे थे।दोनो को रविवार को जेल भेज दिया है।
शराब के नशे मे दो लोग गिरफ्तार
मदनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात्रि गश्ती के दौरान छापेमारी करते हुए दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराबियों मे मुंशी बिगहा निवासी गणेश भुइयाँ के पुत्र छोटू कुमार और फेसर थाना क्षेत्र के ममका गाँव निवासी महेश चौधरी के पुत्र संजय चौधरी शामिल है।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, मदनपुर बाजार मे एक व्यक्ति शराब के नशे मे हंगामा कर रहा और।पुलिस ने सूचना के आधार पर मदनपुर बाजार से छोटू कुमार को एवं मिठईया गाँव से संजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया।जाँचोपरांत दोनो को शराब पिने की पुष्टि की गयी।रविवार को गिरफ्तार दोनो शराबियों को जेल भेज दिया गया है।
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट,पति – पत्नी घायल
-आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हो गयी।जिसमे पति – पत्नी दोनो घायल हो गये।मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के गंडा गाँव की है।घायलों मे उसी गाँव निवासी दिलीप पासवान एवं उसकी पत्नी रुमा कुमारी शामिल हैँ।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को किसी विवाद को लेकर दोनो पक्ष के बिच कहासूनी होने लगी।देखते ही देखते दोनो पक्ष आपस मे मारपीट करने लगे।जिसमे एक दम्पति घायल हो गये।दोनो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे भर्ती किया गया।जहाँ पर चिकित्सकों के द्वारा ईलाज किया गया।फिलहाल दोनो की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।