औरंगाबाद :पूर्व राज्यपाल निखिल सिंह ने किया दक्षिणी क्षेत्र का दौरा,ग्रामीणों के समस्याओं से हुए अवगत

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-पूर्व राज्यपाल सह औरंगाबाद कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल सिंह ने मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्रों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया।क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे आजन,दलेल बिगहा, छालिदोहर, कोइलवां,सहजपुर गाँव पहुंचे।कोइलवां मे ग्रामीणों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उनसे मुलाक़ात की और क्षेत्र मे पेयजल,सिंचाई की व्यवस्था आदि सहित कई मुद्दे उनके सामने रखा।इस पर पूर्व सांसद ने विभाग से बात कर जल्द समस्या के निदान को लेकर आश्वास्त किया।ग्रामीणों सिंचाई की प्रयाप्त व्यवस्था के लिए अडबोरवा बाँध बंधवाने के लिए आग्रह किया।

ग्रामीणों कहा कि,अगर अडबोर्वा बांध को दोनो तरफ से जोड़ दिया जाए तो नीमा आजन,दक्षिणी उमगा,मनिका,उतरी उमगा पंचायत के तक़रीबन 100 गाँव मे सिंचाई के लिए पानी पहुँच जायेगी।लेकिन,बारिश होने की वजह से वो वहां पहुँच नहीं पाए।सहजपुर मोड़ के पास लोगों से मिलकर उसकी पुरी जानकारी ली और बताया कि,इसके लिए वो सभी विभाग से बात कर बंधवाने की कोशिश करेंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू,प्रो.विजय कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार,पूर्व जिला पार्षद मथुरा सिंह भोगता,सरपंच महेन्द्र सिंह,पैक्स अध्यक्ष टिंकू गुप्ता,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह,चुलबुल सिंह,छोटन सिंह,दिलीप सिंह,विजय सिंह आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed