औरंगाबाद :[मदनपुर ]एससी /एसटी एक्ट का दुरूपयोग ना हो इसका ध्यान रखें -पूर्व विधायक ललन भुइयाँ
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-आज बिहार तेजी से बदल रहा है,मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यकाल मे सबका विकास हो रहा है।बस एक बात याद रखें कि, एससी/एसटी एक्ट का दुरूपयोग ना हों।जो सच्चाई हो उसी पर लड़ाई लड़ें।उक्त बातें कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुइयाँ ने कही।
बताते चलें कि,पूर्व विधायक शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मिलने मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा अंतर्गत नावाडीह गाँव पहुंचे।जहाँ पर पूर्व मुखिया सह समाजसेवी उपेंद्र यादव,वार्ड सदस्य राजन्ती देवी ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि,नितीश कुमार अगड़े – पिछड़े सभी का उत्थान करने का काम किया है।आज बिहार का नाम हर क्षेत्र मे हो रहा है।हमे एकजुट होकर उन्हे आगे बढ़ाने का काम करना है।
उन्होंने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए शराबबंदी लागु की।इससे सबसे ज्यादा फायदा महादलित के लोगों हुआ है।मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हमारे महापुरुष दशरथ मांझी को सम्मान देने का काम किया है।हम उनका सच्चा सिपाही हैँ।जो जिम्मेवारी नितीश कुमार ने उन्हे दी है वो उसे बखूबी निभाएंगे और दलितों एवं पिछडों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।इस दौरान देव के पूर्व मुखिया रामजीत कुमार भारती,प्रखंड कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,इंद्रजीत कुमार,उपेंद्र भुइयाँ,बबन भुइयाँ,पूर्व जिला पार्षद संगीता देवी,कृष्णा भुइयाँ,रामस्वरूप भुइयाँ,शिवन भुइयकण,रामविलाश भुइयाँ आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।