औरंगाबाद:17 पेड़ काटकर बेचने की प्राथमिकी दर्ज

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के भदवा पंचायत के टिकरी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने निजी जमीन से पेड काटने के मामला में बालूगंज निवासी अरुण पासवान, अखिलेश पासवान, कोना गांव निवासी अवधेश पासवान को नामजद आरोपी बनाया।
उल्लेख किया कि मेरे गांव के राम कुमार सिंह ने मेरे निजी जमीन में महुआ और गुल्लर का 17 पेड़ काट कर बेच दिया है।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।