औरंगाबाद :नगर परिषद औरंगाबाद द्वारा महापुरुषों के गांव पोंईवा में कचड़ा गिराना निंदनीय कार्य

0
9b644ed0-3ed2-4d64-9733-bc0dbd7cf6fa


मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के नाम पर महापुरुषों के गांव को कचड़ा घर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। हालिया समय में बिहार विभूति डा अनुग्रह नारायण सिंह ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह एवं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के पुश्तैनी गांव पोंईवा मैं नगर परिषद का कचडा गिराया जा रहा है। होना चाहिए था कि इस ऐतिहासिक गांव में उन महापुरुषों के नाम पर मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज या अन्य कोई स्मारक खुलता तो उन्हें उचित मान सम्मान मिलता है उन लोगों का नाम सुशोभित होता। लेकिन यहां उल्टा काम हो रहा है उस ऐतिहासिक गांव पोंईवा में नगर परिषद का कचडा गिराया जा रहा है। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से मांग किया है कि नगर परिषद औरंगाबाद इस कार्य को यथाशीघ्र बंद करवा कर अन्यत्र स्थान पर कचड़ा गिराने का प्रयास करेंगे, और उन सेनानियों के मान सम्मान की रक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed