बिहार:चाचा भतीजा की सरकार ने खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर दी और अपने क्रूरता और हिटलरशाही की पहचान करा दी है-सुशील सिंह (सांसद)

0
FB_IMG_1689304531696

Magadh Express:- औरंगाबाद लोकसभा से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज और बर्बरतापूर्ण कार्यवाइ को लेकर कहा कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से बिहार विधानसभा मार्च के दौरान बंगला चौराहे पर चाचा-भतीजे की बेलगाम पुलिस की लाठी-डंडों के प्रहार से भाजपा के कर्मठशील कार्यकर्ता एवं जहानाबाद जिला महामंत्री श्री विजय कुमार सिंह जी की मौत हो गयी।

बिहार की प्रफुल्लित धरा को लहूलुहान करने वाले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने आज बिहार में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर दी और अपने क्रूरता और हिटलरशाही की पहचान करा दी है।ऊर्जावान नेता श्री विजय कुमार जी का यह अविस्मरणीय बलिदान बेकार नहीं जाएगा। बिहार की देवतुल्य जनता इसका हिसाब जरूर लेगी।प्रभु श्रीराम दिवगंत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों सहित बिहार भाजपा परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed