औरंगाबाद:लोक सभा चुनाव को लेकर सभा कक्ष में किया गया प्रशिक्षण का आयोजन,18 साल पूरे कर लिए हैं तो अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें
Magadh Express:-ऐसे तो लोक सभा चुनाव अगले साल होना है परंतु उसकी बेसिक तैयारी अभी से ही प्रारंभ है। प्रति वर्ष जनवरी माह के आधार पर निर्वाचक सूची का अद्यतन किया जाता है। साथ ही मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर युक्तिकरण किया जाता है। ये बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में निबंधन निर्वाचक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के मास्टर प्रशिक्षकों एवं कार्यपालक सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया।
बताया की 01.01.2024 के आधार पर पुनरीक्षण तथा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संसुचित कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की तैयारी करना है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने बताया की निर्वाचन आयोग के स्तर से सभी गतिविधियों का अवलोकन किया जा रहा है। खास कर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना, जेंडर रेशियो बढ़ाना, 100 से ज्यादा उम्र के मतदाता की पहचान कर लिस्टिंग करना जरूरी है।
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संबंधित विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें । यदि कोई संशोधन है तो प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजेंगे। इस बार 1500 मतदाता पर एक मतदान केन्द्र का निर्माण होना है अतः ससमय मतदान केंद्रों का युक्तिकरण आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कर लें। स्टेट लेवल मास्टर प्रशिक्षक सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार ने सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
विदित हो की संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के आदेशानुसार अगले 20 जुलाई तक सभी प्रखंड में 25-25 के बैच में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। प्रशिक्षण उपरांत सभी बीएलओ 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ एप से हाउस टू हाउस सर्वे करेंगे और मतदाता से जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सचिदानंद सुमन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दाउदनगर मनोज कुमार, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, ऑपरेटर ब्रम्हानंद सहित मास्टर प्रशिक्षक एवं कार्यपालक सहायक मौजूद थें।