औरंगाबाद:जिलाधिकारी ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा,29 समितियों द्वारा लक्ष्य के अनुपात में सीएमआर आपूर्ति काफी कम,4 दिनों के अंदर सीएमआर आपूर्ति नहीं की जाती है तो इन समितियों को काली सूची में दर्ज करने का निर्देश
Magadh Express:- जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सुहर्ष भगत द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.बैठक में विभागीय निर्देश के आलोक में कुल 29 समितियों द्वारा अब तक राज्य खाद्य निगम को लक्ष्य के अनुपात में सीएमआर आपूर्ति काफी कम की गई है। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
बताया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 29 समितियों द्वारा 500 एमटी से अधिक धान के समतुल्य सीएमआर राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद को आपूर्ति किया जाना शेष है। बताया गया कि जिन समितियों का 500 एमटी से अधिक धान के समतुल्य सीएमआर आपूर्ति लंबित है, उन समितियों को 04 दिनों के अंदर सीएमआर आपूर्ति में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। यदि इन समितियों द्वारा 4 दिनों के अंदर सीएमआर आपूर्ति नहीं की जाती है तो विभागीय निर्देशानुसार इन समितियों को काली सूची में दर्ज कर इनके विरुद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम विजय बहादुर सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।