औरंगाबाद: एलआईसी के डीइओ पर विडियो बनाकर आठ साल से यौन शौषण करने का आरोप,वीडियो वायरल हुआ तो महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के एक महिला ने जिले के एक चर्चित रईस पर यौन शौषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । उक्त चर्चित रईस है भारतीय जीवन बीमा निगम के डीइओ संजय कुमार सिंह ।
मदद के नाम पर घर ले जाकर किया शारीरिक शोषण,वीडियो भी बनाए
पीड़ित महिला ने महिला थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि मैं अपने भाई के केस के सिलसिले में औरंगाबाद कचहरी में आती जाती रहती थी ।इसी बीच संजय सिंह जो एलआईसी के डीओ है उनसे औरंगाबाद कचहरी में मुलाकात हो गया ।उन्होंने हमसे परिचय पूछा और काम पूछकर अपना मोबाइल नंबर दिया और बोले कि हम तुमको मदद करेंगे ,मैं गरीब लोगो का मदद करता हू । पुनः जब दूसरी बार भेंट हो गया तो वो अपने डेरा जो रमेश चौक से नजदीक है वहां लेकर गए उनके साथ एक व्यक्ति और था ।फिर संजय सिंह हमारे साथ गलत करना शुरू कर दिए ।जब मैं विरोध करना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि ज्यादा चिल्लाओगी तो जान मार देंगे ।इसके बाद मेरे साथ जोर जबरजस्ती किए ,उनके साथ रह रहा एक व्यक्ति मोबाइल से विडियो बना रहा था , मैं बहुत रोने लगी ।जान मारने तथा किसी को वीडियो दिखाने की डर से कुछ नही बोली।यह घटना आज से आठ साल पहले का है ।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ सालों से पीड़िता का किया यौन शौषण
पीड़िता ने आवेदन में आगे कहा है कि इसके बाद लगातार मेरे साथ संबंध बनाते रहे और दूसरे लोगो के साथ भी संबंध बनाने पर मजबूर करते रहे ।मैं जब विरोध करती थी तो पूरा वीडियो बनाकर दिखाते और बोलते थे कि किसी को बताएगी तो पूरा वीडियो वायरल कर दूंगा ,और जान मारकर फेंक दूंगा ,हमको कुछ नही होगा ।पैसा पर एसपी को खरीद लूंगा ।उनके द्वारा बनाए गए शारीरिक संबंध का वीडियो भी मेरे पास है ।पीड़िता ने कहा है कि मैं अत्यंत पिछड़ी जाति से हू ,मुझे कभी भी जान मार सकते है ।पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इधर आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने महिला थाना कांड संख्या 25/23 दर्ज करते हुए धारा 376/506 आईपीसी , एससी एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है ।पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पीड़िता का बयान भी दर्ज कराकर जांच कर रही है ।
बताते चले कि जिस संजय सिंह पर यह आरोप लगा है वो भारतीय जीवन बीमा निगम के डीईओ के पद पर है और जिले के चर्चित रईस की श्रेणी में आते है ।सरकारी सहित कई राजनीतिक कार्यक्रमों और निजी कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है ।हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद संजय सिंह फरार है ।